Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: कोलियाद गांव के तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

वडोदरा: कोलियाद गांव के तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

0
998

वडोदरा: करजण तहसील के कोलियाद गांव के एक तालाब में एक ही परिवार के 3 बच्चों का शव मिलने से हंगामा मच गया है. गांव के तीनों बच्चे कल रात से लापता थे.

बच्चे जब देर रात तक घर नहीं आए तो परिजन ने खोजबीन शुरू की. लेकिन आज तीनों बच्चों का शव सुबह गांव के तालाब में पाया गया. Death by sinking pond

तालाब में डूबने की वजह से तीनों बच्चों के मौत की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में गम का माहौल पैदा हो गया है.

एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

मिल रही जानकारी के अनुसार, कोलियाद गांव के गोचर इलाके में रहने वाले भरवाड़ परिवार के तीन बच्चे मधुर सानिया (13), ध्रुव सानिया (10) और उत्तम सानिया (8) कल रात से लापता हो गए थे.

परिवार ने लापता बच्चों के खोजबीन के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया बावजूद इसके बच्चे नहीं मिले. Death by sinking pond

तालाब में मिला लापता बच्चों का शव  Death by sinking pond

लेकिन आज सुबह-सुबह गांव के तालाब में तैरते बच्चों का शव देखा गया. इसकी जानकारी फौरन परिवार के सदस्यों को दी गई. Death by sinking pond

एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने की वजह से मौत होने की जानकारी मिलने के बाद परिजन सहित पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया.

घटना की जानकारी मिलने पर करजण पुलिस का काफिला घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया. Death by sinking pond

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-chemical-factory-fire/