Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना से गुजरात के एक और राज्यसभा सांसद की मौत, चेन्नई में चल रहा था इलाज

कोरोना से गुजरात के एक और राज्यसभा सांसद की मौत, चेन्नई में चल रहा था इलाज

0
618

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कल गुजरात में एक बार फिर 1500 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. Death Gujarat Rajya Sabha MP

जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 10 हजार के करीब पहुंच गई है. कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने 4 प्रमुख महानगरों में रात में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

बावजूद इसके कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना की वजह से गुजरात के एक और राज्यसभा सांसद की मौत हो गई है.

कोरोना की चपेट में आ गए थे अभय भारद्वाज

भाजपा के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का निधन हो गया है. कोरोना की चपेट में आने के बाद एक लंबे वक्त से भारद्वाज का इलाज चल रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. बीते दिनों भारद्वाज को राजकोट से चेन्नई ले जाया गया था वहां उनका इलाज चल रहा था.

गुजरात के राज्यपाल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. Death Gujarat Rajya Sabha MP

गुजरात के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के बाद एक और राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज के निधन की दुखद जानकारी सामने आई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात: अहमद पटेल के बच्चों ने राजनीति में आने से किया इनकार

कौन थे अभय भारद्वाज?

अभय भारद्वाज संघ से जुड़े थे, सौराष्ट्र के एक वरिष्ठ वकील थे. राजकोट ब्रह्म समाज के नेता है थे वह लंबे समय से सौराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय थे.

वह राजकोट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और परशुराम युवा संगठन के संस्थापक भी रह चुके थे. Death Gujarat Rajya Sabha MP

इसी साल जून महीने में होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा की ओर से अभय भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया था. Death Gujarat Rajya Sabha MP

चार राज्यसभा सीटों में से तीन पर भाजपा के उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई थी. जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.

भाजपा की ओर से अभय भारद्वाज, रमीला बेन बारा और नरहरी अमीन चुनाव जीते. कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल को चुनाव में कामयाबी मिली थी.

जबकि दूसरे उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी को हार का मुंह देखना पड़ा था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-leader/