Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की वजह से CPM महासचिव सीताराम के बड़े बेटे आशीष येचुरी की मौत

कोरोना की वजह से CPM महासचिव सीताराम के बड़े बेटे आशीष येचुरी की मौत

0
1086

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद ज्यादातर राज्यों में अब अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है. स्थिति यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है.

राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही है. Death of Corona Ashish Yechury

इतना ही नहीं दैनिक मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ा जिसकी वजह से अब श्मसान घाट में लोगों को टोकन नंबर लेकर शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि CPM महासचिव सीताराम के बड़े बेटे आशीष येचुरी की कोरोना की वजह से मौत हो गई है.

कोरोना का चल रहा था इलाज

34 वर्षीय आशीष येचुरी कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद उनको दिल्ली स्थिति होली फैमिली अस्पताल में एडमिट कराया गया था. Death of Corona Ashish Yechury

लेकिन इलाज के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनको मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. जहां डॉक्टर लगातार उनको बचाने की कोशिश कर रहे थे.

लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.

CPM महासचिव सीताराम ने दी जानकारी

सीताराम येचुरी ने बड़े बेटे के निधन की जानकारी ट्वीट कर दिया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,”बहुत दुख के साथ मैं यह बताना चाहता हूं कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह कोरोना की वजह से खो दिया. Death of Corona Ashish Yechury

मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया. डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, स्वच्छता कार्यकर्ता और असंख्य अन्य जो हमारे साथ खड़े थे.”

भारत के लिए कोरोना की दूसरी लहर इतनी ज्यादा खतरनाक है कि अब हर दिन कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. Death of Corona Ashish Yechury

इतना ही नहीं अमेरिका जिसे कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश माना जाता था. वहां तीन लाख का आंकड़ा पार करने में करीब एक माह का वक्त लगा था.

लेकिन भारत में तीन लाख का आंकड़ा सिर्फ एक सप्ताह में पार कर लिया है. मौत के इस तांडव का शिकार इस बार सबसे अधिक युवा हो रहे हैं. Death of Corona Ashish Yechury

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-new-case-world-record/