Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना से पीड़ित DMK विधायक जे अंबाजगन की मौत

कोरोना से पीड़ित DMK विधायक जे अंबाजगन की मौत

0
1177

देश में कोरोना की वजह से अबतक 7745 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना अब आम आदमियों के साथ ही साथ खास आदमियों को भी अपना निशाना बना रहा है. देश में पहले जनप्रतिनिधि की इस वायरस से मौत की खबर सामने आ रही है. तमिलनाडु के डीएमके विधायक जे. अंबाजगन की कोरोना की वजह से मौत हो गई. उन्होंने आज सुबह एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली.

पिछले हफ्ते अंबाजगन की तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया था. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां पिछले एक हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार सुबह 7 बजे उनका निधन हो गया.

मिल रही जानकारी के अनुसार 61 वर्षीय अंबाजगन किडनी के बीमारी से पीड़ित थे. संक्रमित होने के बाद उनका शुगर लेवल भी हाई हो गया था. मंगलवार शाम को अचनाक उनकी हालात खराब हो गई जिसके बाद उन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन आज सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अंबाजगन कोरोना वायरस और निमोनिया से अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे थे. उनकी आज सुबह हालत बिगड़ गई. हमारी कोविड सुविधा में यांत्रिक वेंटीलेशन सहित पूर्ण चिकित्सा सहायता के बावजूद, बीमारी के कारण उनकी जान चली गई. डीएमके विधायक जे. अंबाजगन की मौत की खबर सुनने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-new-zealand-tanzania-became-corona-free-9-countries-have-gained-control/