Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना की वजह से मृत्यु दर दिल्ली से 4 गुना ज्यादा

अहमदाबाद में कोरोना की वजह से मृत्यु दर दिल्ली से 4 गुना ज्यादा

0
8183

अहमदाबाद: तालाबंदी से मिली छूट के बाद गुजरात में कोरोना का कोहराम बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात में 21 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अहमदाबाद पहले पायदान पर है इतना ही नहीं यहां पर होने वाली मृत्यु दर भी अन्य राज्य और शहरों के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

दिल्ली में मृत्यु का आंकड़ा 984 है जबकि अहमदाबाद में यह आकड़ा 1092 है. जनसंख्या और क्षेत्रफल के लिहाज दिल्ली के मुकाबले से चार गुना ज्यादा है. औसत मृत्यु दर में अहमदाबाद मुंबई से भी आगे है. 8 जून को आने वाले आकड़ा के अनुसार अहमदाबाद में प्रति 10 लाख की आबादी में 182 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है. मुंबई में मृत्यु दर 88 है और दिल्ली में यह 45 है. यानी अहमदाबाद की मृत्यु दर दिल्ली की तुलना में चार गुना अधिक है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले, 34 लोग हारे जिंदगी की जंग

गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातर बढ़ती जा रही है. पीएम मोदी के गृहराज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को ही 21 हजार के पार पहुंच गई थी. बुधवार को गुजरात में कोरोना के 510 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण 34 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में आए 510 मामले के बाद गुजरात में कोरोना के मरीजों के पॉजिटिव केस की कुल संख्या 21,554 हो गई है. इसमें से 14,743 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं अब तक कोरोना ने गुजरात में 1,347 लोगों की जिंदगी लील ली है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-cannot-even-lie-to-the-right-actor-prakash-raj/