Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका के सभी 50 राज्यों में पहुंचा कोरोना का प्रकोप, मौत का आंकड़ा 1 लाख पार

अमेरिका के सभी 50 राज्यों में पहुंचा कोरोना का प्रकोप, मौत का आंकड़ा 1 लाख पार

0
3184

चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के तमाम देशों में पहुंच चुका है लेकिन इसने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है. अमेरिका में कोरना वायरस के कारण हुई मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार कर गया है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, गुरुवार सुबह तक अमेरिका में 100,396 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पूरी दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक मौतें अमेरिका में ही हुई हैं.

वहीं अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में करीब 17 लाख लोग आ चुके हैं, जो दुनिया का सबसे अधिक आंकड़ा है. यहां अबतक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट हो चुका है. अमेरिका के सभी 50 राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल चुका है.

मालूम हो कि अमेरिका में जनवरी में कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी, जब यूरोप की ओर से यहां पहला केस सामने आया था. उसी के बाद अमेरिका में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ी थी. मौजूदा समय में अमेरिका में रोज 20 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा एक हजार मौत प्रति दिन के हिसाब से बढ़ रहा है.

एक तरफ अमेरिका में मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है, तो दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार देश को खोलने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और राज्यों के गवर्नर से भी ऐसी ही अपील कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nepal-backtracks-after-strong-opposition-from-india-new-map-banned/