अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से मौत के मामले में अमेरिका ने इटली को पछाड़ दिया है. अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 20,000 के पार पहुंच चुका है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या शनिवार को 20,000 से ऊपर पहुंच गई. वहीं, दुनियाभर में इस वायरस से अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ताजा आंकड़े के मुताबिक, कोरोना वायरस प्रकोप से अमेरिका में अब तक 20,071 लोगों की मौत हुई है जबकि यहां इस वायरस के 519,453 मामले सामने आए हैं. कोरोना मामलों की संख्या के लिहाज से भी अमेरिका सबसे ऊपर है. अमेरिका के बाद इटली में कोरोना वायरस से अब तक 19,468 लोगों की जान चली गई है.
वहीं स्पेन का भी बुरा हाल है जहां 16,000 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं जबकि जर्मनी में करीब 13,000 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या अन्य शीर्ष देशों के आंकड़ें साथ मिला देने से भी ज्यादा हैं. स्पेन में संक्रमितों की संख्या 1,58,000, इटली में 1,47,000, जर्मनी में 1,22,000 और फ्रांस में 1,12,000 है. भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 7500 को पार कर चुकी है जबकि 242 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dogs-became-danger-during-lockdown/