Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 53 हुई, एसआईटी जांच में जुटी

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 53 हुई, एसआईटी जांच में जुटी

0
415

पिछले सप्ताह दिल्ली में भड़की हिंसा में मरने वालों का संख्या बढ़कर 53 पहुंच गई है. जीटीबी अस्पताल लाए गए 44 पीड़ितों और राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाए गए पांच पीड़ितों की मौत हो चुकी है. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भी तीन पीड़ितों और जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में एक हिंसा पीड़ित की मौत हो चुकी है.

राजधानी दिल्ली में चार दिनों तक जारी रही हिंसा में 200 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें 11 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की दो एसआईटी टीम गठित की गई हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 654 मामले दर्ज किए गए हैं. कुल 1,820 लोगों की गिरफ्तारी हुई है या हिरासत में लिया गया है. 47 आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं.

उत्तर-पूर्वी में भड़की हिंसा के पीछे उठे सवालों को लेकर जवाबदेही तय करने के लिए गठित दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी गठित होने के तत्काल बाद दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने सबसे पहले एक अपील जारी की. आम-नागिरक और मीडिया के नाम जारी अपील में कहा गया है कि इस हिंसा की जांच में जिसके पास जो भी तस्वीरें, वीडियो फुटेज या फिर अन्य संबंधित सबूत हों, तो वो सात दिन के भीतर पुलिस को मुहैया कराके जांच में मदद करें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/suspended-aap-councillor-tahir-hussain-surrenders-before-court/