Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन में कोरोना वायरस का कहर बरकरार, मरने वालों की संख्या 2000 के पार

चीन में कोरोना वायरस का कहर बरकरार, मरने वालों की संख्या 2000 के पार

0
521

चीन में फैला कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपनी हद बढ़ाता जा रहा है. आलम ये है कि कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2000 के पार हो गई और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है.

हुबेई में 132 की मौत

एनएचसी ने बताया कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 अकेले हुबेई से हैं जहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर है. वहीं हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक लोगों की मौत हुई है. वहीं इसके 1749 नए मामले सामने आए हैं. आयोग ने बताया कि इसके 1185 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 236 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी जबकि 1,824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

करीब 12000 लोगों की हालत गंभीर

चीन की समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के मुताबिक आयोग ने बताया है कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी है और 5,248 लोगों के इससे पीड़ित होने की आशंका है. एनएचसी ने कहा कि अभी तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

निदेशक की मृत्यु

चीन में वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक डॉक्टर लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मंगलवार को मौत हो गई. एनएचसी ने गत शुक्रवार को कहा था कि कुल 1,716 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे छह चिकित्सा कर्मियों की जान जा चुकी थी.

भारत भेजेगा राहत विमान

भारत घातक कोरोना वायरस से निपटने में चीन की मदद करने के लिए इस सप्ताह के अंत में एक राहत विमान से चिकित्सा सामग्री की एक खेप वुहान भेजेगा और वहां रह रहे भारतीयों की भी मदद करेगा. चीन से सैकड़ों की संख्या में अब तक भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है. इससे पहले चीन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत की मदद की पेशकश के लिए शुर्किया अदा किया था.