Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार, 24 घंटे में 941 मौतें

भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार, 24 घंटे में 941 मौतें

0
459

भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. आलम ये है कि देश में कोरोना से होने वालीं मौतों की संख्या 50 हजार को पार कर गई है.

वहीं भारत में कोरोना से अबतक कुल 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना मामले भारत में ही बढ़ रहे हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 57,981 नए मरीज सामने आए.
वहीं इस दौरान और 941 लोगों की मौतें हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 26 लाख 47 हजार 663 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 50,921 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में एक SPO और CRPF के दो जवान शहीद

देश में कोरोना के 6 लाख 76 एक्टिव केस हैं. वहीं 19 लाख 19 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

मृत्यु दर 1.92 फीसदी

हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि देश में कोरोना से मौत की दर में कमी आई है.
फिलहाल मृत्यु दर भी गिर कर 1.92% हो गई.
इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 25.56% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 72.51% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है और अब तक 2.95 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना छह लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है.

सक्रिय मामलों में भारत तीसरे स्थान पर

सक्रिय मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.
अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 36,843 और 22,365 नए मामले आए हैं.
वहीं क्रमश: 522 और 582 मौतें हुई है.
भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 मामले आए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें