Gujarat Exclusive > राजनीति > टिकट कटने से खफा विधायक देबाश्री रॉय ने छोड़ी ममता बनर्जी की पार्टी

टिकट कटने से खफा विधायक देबाश्री रॉय ने छोड़ी ममता बनर्जी की पार्टी

0
361

Debasree Roy Resign: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से नेताओं के टूटने का सिलसिला जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. टीएमसी की विधायक देवश्री रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि देबाश्री रॉय टिकट कटने से नाराज चल रहे थे और यही वजह है कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया. उधर खबर है कि वह टीएमसी छोड़ने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं. Debasree Roy Resign

मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से लगातार तृणमूल के विधायक, सांसद समेत कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में ममता बनर्जी के काफी करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी ने भी टीएमसी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, जिसे दीदी के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा था.   Debasree Roy Resign

यह भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा को ममता बनर्जी ने बनाया टीएमसी उपाध्यक्ष

दक्षिण 24 परगना के रायदीघी विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहीं एक्ट्रेस से राजनेता बनीं देबश्री राय तृणमूल कांग्रेस को बाय-बाय कहने की तैयारी पहले ही कर चुकी थीं. देबश्री ने दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी तक दी जा रही है. तृणमूल कांग्रेस के लोग ही धमकी दे रहे हैं. वे चाहते हैं कि देबश्री राय एक बार फिर दीघी से ही उम्मीदवार बनें और चुनाव लड़ें. Debasree Roy Resign

शोभना चटर्जी से नजदीकी

देबश्री को भाजपा में शामिल हो चुके शोभन चटर्जी का करीबी माना जाता रहा है. बताया जाता है कि वर्ष 2016 में दूसरी बार रायदीघी से उन्हें टिकट दिलाने में शोभन का ही हाथ था. शोभन चटर्जी ने रायदीघी से देबश्री को जिताने की जिम्मेवारी खुद ली थी. पिछले दिनों शोभन चटर्जी अपनी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी के साथ जब भाजपा में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे, तो अचानक उनकी मुलाकात वहां देबश्री से हो गई थी. Debasree Roy Resign

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है. इसके बाद दो मई को देश के पांच अन्य राज्यों की तरह बंगाल में भी चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. हालांकि इस बार ममता सरकार के लिए अपनी कुर्सी बचानी मुश्किल नजर आ रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें