Gujarat Exclusive > गुजरात > बनासकांठा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, मृतक को लगा दिया वैक्सीन का दूसरा डोज!

बनासकांठा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, मृतक को लगा दिया वैक्सीन का दूसरा डोज!

0
697

पालनपुर: कोरोना महामारी के दौरान कई लोग अपना परिजन खो चुके हैं. इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कोरोना की चपेट में आकर मृत व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का दूसरा डोज दे दिया है. जब मृतक के मोबाइल पर यह मैसेज आया तो परिवार सरकारी सिस्टम पर नाराजगी का इजहार कर रहे हैं. deceased corona vaccine dose

वाशिभाई परमार ने कहा कि उनके पिता हरजी लक्ष्मण परमार की 23 अप्रैल को बनासकांठा के थराद के एक अस्पताल में कोरोना से मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु के लगभग तीन महीने बाद 14 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक संदेश आया कि हरजी लक्ष्मण परमार को सफलतापूर्वक कोरोना की दूसरी खुराक दे दी गई है.

सरकारी सिस्टम पर आरोप deceased corona vaccine dose

मृतक के पुत्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके पिता को अस्पताल में समय पर बेड और ऑक्सीजन मिल जाता तो वह आज जीवित होते. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी सिस्टम ने उनके पिता की जान ले ली. उन्होंने कहा कि मेरे पिता टीका की पहली खुराक के लिए कभी नहीं गए थे और अब मैसेज आया है उनको दूसरी डोज लगा दी गई है. deceased corona vaccine dose

बेड के लिए भटकना पड़ा था

बनासकांठा के सुइगाम तालुका के रादोसन गांव के रहने वाले वाशीभाई के पिता 17 अप्रैल को कोरोना की चपेट में आ गए थे. वाशी ने कहा, “मैं तीन दिनों तक एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकता रहा लेकिन कहीं पर बेड नहीं मिला. मैंने पालनपुर सिविल अस्पताल के बाहर लोगों को मदद मांगते देखा. जिसके बाद 20 अप्रैल को हमें थराद के एक निजी अस्पताल में बेड मिला. deceased corona vaccine dose

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dariyapur-policeman-suspended/