Gujarat Exclusive > राजनीति > सर्वदलीय बैठक में फैसला, UP विधानसभा का सत्र कल तक के लिए स्थगित

सर्वदलीय बैठक में फैसला, UP विधानसभा का सत्र कल तक के लिए स्थगित

0
742

उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह के निधन की वजह से विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही को सर्वदलीय बैठक में फैसला लेने के बाद शुरू होने से पहले ही कल तक के लिए स्थतिग कर दिया गया.

जन्मेजय सिंह को गुरुवार देर रात लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हार्ट अटैक आने के बाद भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

देर रात अचानक खराब हुई तबीयत

75 वर्षीय भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह की गुरुवार देर रात को अचानक तबीयत खराब हो गई.

जिसके बाद परिजन उन्हें सिविल अस्पताल लेकर गए जहां उनकी हालत और खराब होने लगी जिसके बाद उन्हे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

जहां उनका ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का आगाज, सपा विधायकों ने किया हंगामा

पहले दिन दिवंगत विधानसभा सदस्यों को दी गई थी श्रद्धांजलि

विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई थी उसके बाद सदन को आज तक स्थगित कर दिया गया था.

लेकिन सत्र के पहले दिन सपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री का घेराव भी किया था.

सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए कहा था कि योगी सरकार हालिया होने वाली घटनाओं का जवाब देना पड़ेगा.

अब योगी सरकार के सामने एक दिन में 16 अहम विधयक को पास कराने की चुनौती

तीन दिनों का मानसून सत्र बिना किसी कार्यवाही के खत्म हो गया कल सत्र का आखरी दिन है.

ऐसे में जहां विपक्ष योगी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार 16 अहम अहम विधेयक को विधानसभा के पटल पर रखकर इस सत्र में इसे पास कराने की रणनीति बना रही है.

विधानसभा में पास होने के बाद ही इन विधयकों को राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जा सकता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/china-exposes-another-lie-preparing-to-launch-missile-near-mansarovar-lake/