Gujarat Exclusive > गुजरात > क्या गुजरात के 4 महानगरों में लागू नाइट कर्फ्यू आज से हट जाएगा? हाई पावर कमेटी करेगी फैसला

क्या गुजरात के 4 महानगरों में लागू नाइट कर्फ्यू आज से हट जाएगा? हाई पावर कमेटी करेगी फैसला

0
881

गांधीनगर: गुजरात में फिर से कोरोना के दैनिक मामलो में बीते कुछ दिनों से उछाल दर्ज की जा रही है. राज्य में 75 दिनों के बाद 800 से अधिक सकारात्मक नए मामले एक दिन में दर्ज किए हैं.

दिवाली में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज हुई वृद्धि के बाद राज्य सरकार ने अहमदाबाद सहित राज्य के 4 महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया था.

नाइट कर्फ्यू का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सरकार क्या नाइट कर्फ्यू को आगे जारी रखेगी या फिर खत्म कर देगी. Decision on Gujarat Knight Curfew today

हाई पावर कमेटी करेगी फैसला Decision on Gujarat Knight Curfew today

नाइट कर्फ्यू को लेकर सरकार उलझन की स्थिति में फंसी हुई है. एक तरफ जहां दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज हो रही है. वहीं दूसरी तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच टी -20 मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इसीलिए सरकार रात्रि कर्फ्यू का विस्तार करना चाहिए या नहीं? उसको लेकर सरकार उलझन में है. Decision on Gujarat Knight Curfew today

बावजूद इसके आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में रात के कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है. Decision on Gujarat Knight Curfew today

इस हाई पावर कमेटी में यह निर्णय लिया जा सकता है कि गुजरात में कोरोना पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू के समय सीमा को बढ़ा दिया जाए.

अभी इन 4 महानगरों में रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है.

नाइट कर्फ्यू की समयसीमा आज समाप्त Decision on Gujarat Knight Curfew today

गुजरात सहति देश में भी कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जा रही उछाल के बाद कई राज्यों में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.

इतना ही नहीं महाराष्ट्र के कुछ शहरों में तालाबंदी की घोषणा की गई है. गुजरात में अहमदाबाद और सूरत सहित राज्य के 4 प्रमुख शहरों में कोरोना मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है.

ऐसे में सवाल यह उठता है कि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए लागू नाइट कर्फ्यू की समयसीमा क्या 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही रहेगी या फिर बढ़ा दिया जाएगा.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Decision on Gujarat Knight Curfew today

स्थानीय निकाय चुनाव के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामले बीते कुछ दिनों से नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में दर्ज वृद्धि के बाद एक बार फिर गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता नजर आ रहा है. Decision on Gujarat Knight Curfew today

आज 2021 में अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 810 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि इस दौरान 586 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 2,69,361 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है.

लेकिन गुजरातियों के लिए निराशाजनक खबर यह है कि राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट घटकर 96.82 प्रतिशत हो गई है. Decision on Gujarat Knight Curfew today

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-class-3-and-8-students-exam-started/