Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के स्कूल छात्रों का स्वागत करने के लिए तैयार, कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

गुजरात के स्कूल छात्रों का स्वागत करने के लिए तैयार, कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

0
915

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने के लिए बड़ा ऐलान किया है. Decision open Gujarat school

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात में 11 जनवरी से कक्षा 10 और 12 की स्कूल खोले जाएंगे.

गुजरात सरकार के इस निर्णय का गुजरात राज्य विद्यालय प्रशासक महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और गुजरात राज्य उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ महासंघ ने स्वागत किया है.

पंकज पटेल ने सरकार के फैसले का किया स्वागत Decision open Gujarat school

गुजरात राज्य उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा “मैं 11 जनवरी से शिक्षा मंत्री द्वारा 10 वीं और 12 वीं कक्षा के स्कूल खोलने की घोषणा का स्वागत करता हूं.

इस फैसले से छात्रों को तनाव से राहत मिलेगी. छात्र परीक्षा की अच्छी तैयारी भी कर सकेंगे. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. Decision open Gujarat school

स्कूल जिला प्रशासन कोविड के सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेगी.

कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

गुजरात राज्य शाणा संचालक महामंडल के अध्यक्ष भास्कर पटेल ने भी स्कूल खोलने की सरकार की घोषणा का स्वागत किया. Decision open Gujarat school

हम गुजरात राज्य स्कूल प्रशासक महासंघ की ओर से इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम मानसिक रूप से तैयार हैं, शारीरिक रूप से तैयार हैं. स्कूल के कक्षाओं को सेनेटाइज किया जा रहा है.

20 फरवरी से स्कूल बंद कर दिए गए हैं और अब स्कूल शुरू होने के बाद हमारे पास पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय होगा.

स्कूल में कोरोना का प्रकोप ना बढ़े इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी. इतना ही नहीं क्लास में एक बच्चों के दौरान सोशल डिस्टेंसिग रखने की व्यवस्था की गई है.

इतना ही नहीं स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना महामारी के इस दौर में सामूहिक प्रार्थना या फिर स्पोर्ट की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. Decision open Gujarat school

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-accused-met-jail/