Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लाल किला पर ध्वज फहराने वाला दीप सिद्धु ने किसान नेताओं को दी धमकी, कहा- मैं बोलूंगा तो…

लाल किला पर ध्वज फहराने वाला दीप सिद्धु ने किसान नेताओं को दी धमकी, कहा- मैं बोलूंगा तो…

0
426

26 जनवरी को जब भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा था. उसी दौरान दिल्ली में घुसे किसानों ने हिंसा शुरू कर दी. Deep Sidhu farmer leader threatened

किसानों के आक्रामक रवैया के बाद तरह-तरह का सवाल खड़ा होने लगा है. जहां किसान नेता हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों से अपने आप को अलग कर रहे हैं.

वहीं लाल किला पर ध्वज लहराने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को हिंसा का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. लेकिन इस बीच दीप सिद्धु ने किसान नेताओं को चेतावनी दी है.

दीप सिद्धु ने किसान नेताओं को दी धमकी 

हिंसा फैलाने के मामले में आरोपी ठहराए जाने पर नाराज पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू ने फेसबुक पर लाइव होकर किसान नेताओं को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह अंदर की बातें खोलनी शुरू कर दी तो इन नेताओं को भागने के लिए राह नहीं मिलेगी. Deep Sidhu farmer leader threatened

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इसे डायलॉग न समझा जाए. ये बात याद रखना, मेरे पास हर बात की दलील है. उन्होंने कहा कि गद्दार कहने वाले नेताओं को अपनी मानसिकता बदलनी होगी.

मैं बोलूंगा तो भागने का रास्‍ता नहीं मिलेगा Deep Sidhu farmer leader threatened

फेसबुक पर लाइव होकर चौरफा आरोपों से दीप सिद्धू ने कहा कि उनके बारे में बहुत सारी गलतफहमियां फैलाई जा रही है. इसीलिए मुझे लाइव आकर सफाई देनी पड़ रही है.

इस मौके पर दीत ने किसान नेताओं को अहंकारी बताते हुए सरकार की भाषा बोलने का आरोप भी लगाया. Deep Sidhu farmer leader threatened

दीप सिद्धु ने लाल किले पर झंडा फहराने के मामले को लेकर एक बार फिर अपना बचाव करते हुए कहा कि हमने लाल किला की प्रॉपर्टी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

गौरतलब है कि हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन कमजोर पड़ता नजर आ रही है. इस बीच अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि किसान आंदोलन को पहले दिन से ही बदनाम करना शुरू किया गया. Deep Sidhu farmer leader threatened

70 करोड़ किसान जो मेहनत कर देश को अन्न देता है वह देशद्रोही है, इस तरह देशद्रोही बोलने की हिम्मत किसकी होती है, जो देशद्रोही होता है, वही किसानों को देशद्रोही बोलते हैं.

वहीं इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राजेश टिकैत ने कहा कि कल दिल्ली में ट्रैक्टर रैली काफी सफलतापूर्वक हुई. Deep Sidhu farmer leader threatened

अगर कोई घटना घटी है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन ज़िम्मेदार रहा है. कोई लाल किले पर पहुंच जाए और पुलिस की एक गोली भी न चले.

यह किसान संगठन को बदनाम करने की साजिश थी. किसान आंदोलन जारी रहेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/big-announcement-delhi-cm/