Gujarat Exclusive > यूथ > दोस्त की शादी में जमकर धमाल मचाने के बाद बीमार पड़ी दीपिका पादुकोण

दोस्त की शादी में जमकर धमाल मचाने के बाद बीमार पड़ी दीपिका पादुकोण

0
728

दोस्तों की शादियां हर इंसान के लिए खास होती हैं. अपने दोस्त की शादी में दिल खोलकर आम आदमी जहां मौज,मस्ती और धमाल करते हैं वहीं फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग भी दोस्तों की शादी को खास बना देते हैं. पिछले दिनों दीपिका पादुकोण की दोस्त उर्वशी केशवानी की शादी थी जिसमें हिस्सा लेने के लिए वह पति रणवीर के साथ पहुंची थी. लेकिन अब दीपिका मस्ती करने के बाद बीमार पड़ गई हैं.

दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में कुछ ज्यादा ही मस्ती कर लो.’ इस फोटो में दीपिका बहुत थकी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने मुंह के पास थर्मामीटर लगाया हुआ है.

कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वीडियो सामने आई थीं, जिसमें ये दोनों जमकर डांस कर रहे थे. इसके साथ ही रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म गली बॉय का रैप भी इस सेलिब्रेशन में गाया था.