Gujarat Exclusive > यूथ > रोमांटिक फोटो शेयर कर दीपिका-रणवीर ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

रोमांटिक फोटो शेयर कर दीपिका-रणवीर ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

0
394

आज पूरी दुनिया भर में क्रिसमस डे का जश्न मनाया जा रहा हैं. लोग अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह की एक रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है.

दीपिका ने तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा है- हमारी तरफ से क्रिसमस की शुभकामनाएं. क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करने के लिए दीपिका और कंपनी से संपर्क करें. रणवीर सिंह ने दीपिका के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस क्रिसमस जो मैं चाहता हूं, वो सब..इस फोटो में रणवीर दीपिका के माथे पर किस करते हुए दिख रहे हैं.

आनें वाली फिल्मों को देखें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. वहीं दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगी और रणवीर सिंह फिल्म जयेश भाई जोरदार में दिखेंगे.