Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन को राजनाथ सिंह ने दी नसीहत, हमें कोई आंख दिखाए यह मंजूर नहीं, हम समाधान चाहते हैं

चीन को राजनाथ सिंह ने दी नसीहत, हमें कोई आंख दिखाए यह मंजूर नहीं, हम समाधान चाहते हैं

0
1128

लद्दाख: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिनों के लद्दाख दौरे पर हैं. राजनाथ सिंह ने आज सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 63 बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण BRO कर रहा है. वह देश की विकास की गति को आगे बढ़ाने वाला है. आज 63 पुल और सड़कों का लोकापर्ण हुआ. यह BRO कर्मियों की सूझबूझ से हुआ है.

लेह में सेना के जवानों से की बातचीत Defense Minister China Advice

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में सैनिकों से मुलाकात कर बातचीत भी की. उसके बाद कारू मिलिट्री सेंटर में एक सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन जवानों ने भारत की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहादत दी है, देश उनकी शहादत को कभी भूल नहीं सकता. हमको अगर किसी ने आंख दिखाने की कोशिश की है तो उसको मुंह तोड़ जवाब भी हमने दिया है. Defense Minister China Advice

भारत ने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया Defense Minister China Advice

इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का अकेला देश है जिसने दुनिया के किसी देश पर ना तो कभी आक्रमण किया, ना एक इंच जमीन पर कभी कब्जा किया. भारत ने कभी दुनिया के किसी देश को आंख नहीं दिखाई लेकिन किसी का हमें आंख दिखाना भी किसी सूरत में मंजूर नहीं है. हम समस्या का समाधान चाहते हैं. Defense Minister China Advice

हम विश्व में शांति चाहते हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारत की मान्यता रही है कि पूरी दुनिया ही एक परिवार है तो हम अपने पड़ोसी से क्यों संघर्ष करेंगे? हम सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं और हम विश्व में शांति चाहते हैं. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मैं एक जगह बोल रहा था कि वो सैंकड़ों वर्षों से हमारा पड़ोसी देश है और सैंकड़ों वर्षों तक पड़ोसी रहेगा. क्या एक दूसरे पर गोली चलाकर समस्या का समाधान हो सकता है? क्या मिल-बैठकर बातचीत के द्वारा समाधान नहीं निकल सकता? मुझे विश्वास है कि कभी ना कभी सद्बुद्धि आएगी. Defense Minister China Advice

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/finance-minister-economic-relief-package/