Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली: सब्जी मंडी इलाके में ढही 4 मंजिला इमारत, दो बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली: सब्जी मंडी इलाके में ढही 4 मंजिला इमारत, दो बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
706

बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह से आज उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में मौजूद 4 मंजिला इमारत ढह गई. घटना के बाद से राहत कार्य जारी है. दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मलबे में फंसे दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. इमारत गिरने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. नॉर्थ दिल्ली पुलिस के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बता कि बिल्डिंग गिरने की वजह से जो लोग नीचे काम कर रहे थे वो अंदर दबे हुए हैं. दो बच्चों को अस्पताल भेजा गया, अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित किया है. हम एफआईआर दर्ज़ करेंगे और कार्रवाई होगी.

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर हादसा का जायजा लेने वाले उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल ने कहा कि राहत और बचाव कार्य चल रहा है. जांच में तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. हमने खतरे वाले भवनों को चिन्हित किया है. जांच करके उन्हें खाली कराएंगे ताकि आगे इस तरह के हादसे से बचा जा सके.

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद नरेला इलाके में मौजूद एक पुरानी इमारत ढह गई थी. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि इस इमारत को पहले एनडीएमसी ने खरते वाला भवन घोषित कर दिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/oscar-fernandes-passes-away/