Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजधानी दिल्ली में आज रात से एक हफ्ते का लॉकडाउन, केजरीवाल ने किया ऐलान

राजधानी दिल्ली में आज रात से एक हफ्ते का लॉकडाउन, केजरीवाल ने किया ऐलान

0
927

देश के साथ ही साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया था.

लेकिन कोरोना के दैनिक मामलों पर में कमी नहीं दर्ज की गई. जिसके बाद सीएम ने एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है. Delhi 7 day lockdown

इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवा को खोलने की अनुमति दी गई है. Delhi 7 day lockdown

लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ सुविधा को बेहतर की जाएगी Delhi 7 day lockdown

लॉकडाउन लागू करने का ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ज्यादा तनाव में है. Delhi 7 day lockdown

किसी भी व्यवस्था की अपनी सीमाएं हैं. हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं. इस लॉकडाउन में हम दवाईयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे.

सभी से गुजारिश है कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें. इस दौरान घर से बाहर न निकलें.

प्रवासी मजदूरों से दिल्ली में रहने की अपील Delhi 7 day lockdown

इस मौके पर दिल्ली के CM ने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि वह दिल्ली छोड़कर मत जाइए. आने जाने में इतना समय खराब हो जाएगा.

सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. लोगों की शादियां केवल 50 लोगों के साथ सम्पन्न होंगी, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे.

मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा और शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी. Delhi 7 day lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-50/