Gujarat Exclusive > राजनीति > दिल्ली में BJP-AAP को दे सकती है बड़ा झटका, कई विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं

दिल्ली में BJP-AAP को दे सकती है बड़ा झटका, कई विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं

0
216

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है. आज 11 बजे आम आदमी पार्टी के विधायकों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर अहम बैठक करनी है. इस मुलाकात से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों से संपर्क नहीं कर पा रही है.

बीजेपी पर लगाया आरोप
यहां बता दें कि हाल ही में 4 विधायकों ने बीजेपी पर 20 करोड़ में खरीदने और धमकाने का आरोप लगाया था. आम आदमी पार्टी को डर है कि कहीं बीजेपी उनके विधायकों को तो नहीं तोड़ रही है. इसलिए कल शाम आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में सभी विधायकों को बुलाने का फैसला लिया गया था. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के कितने विधायक पहुंचेंगे, इस पर सबकी निगाहें होंगी.

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि कल सुबह 11 बजे अपने आवास पर सभी AAP विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें मौजूदा राजनीतिक स्थिति, ED और CBI द्वारा AAP नेताओं पर छापेमारी और भाजपा द्वारा कथित तौर पर दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने के प्रयास पर चर्चा होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-cm-kejriwal-inaugurates-97-new-electric-bus/