Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली पुलिस की एसीपी ने दी कोरोना को मात, पति हारे जिंदगी की जंग

दिल्ली पुलिस की एसीपी ने दी कोरोना को मात, पति हारे जिंदगी की जंग

0
1353

दिल्ली कोरोना संक्रमण का गढ़ बन गया है. रोजाना हजारों की संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि दिल्ली पुलिस में एसीपी सुरेंद्रजीत कौर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उनके पति चरणजीत सिंह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद दोनों अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसीपी सुरेंद्रजीत कौर कोरोना को हराने में कामयाब रहीं लेकिन उनकी पति की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

चरणजीत सिंह पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और वेंटीलेटर पर थे. एसीपी सुरेन्द्रजीत कौर इन दिनों दिल्ली की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में तैनात हैं. उधर खबर है कि पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लगातार कोरोना संक्रमित होने के चलते दिल्ली पुलिस के कई जवानों ने अब घर जाना ही बंद कर दिया है. इनका कहना है कि हमें इस महामारी में तो ड्यूटी करनी ही होगी और खतरा बना ही रहेगा. ऐसे में अपनी वजह से परिवार की जिंदगी क्यों खतरे में डालें. यही वजह है कि अब अधिकतर जवानों ने थानों में बने बैरेक में ही सो रहे हैं.

मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में हालात बेहद चिंताजनक है. कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और उतनी ही तेजी से दिल्ली पुलिस भी इस संक्रमण का शिकार हो रही है. पुलिसकर्मी वॉरियर्स की तरह सड़कों पर हैं और कहीं ना कहीं इन पुलिसकर्मियों से उनके परिवार पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है. दिल्ली पुलिस के करीब 800 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 42,829 मामले सामने आए हैं जबकि 1400 लोगों की मौत अब तक इस वायरस के कारण हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-two-officials-of-the-indian-high-commission-have-been-released/