Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के AIIMS ऑक्सीजन की कमी, नए मरीजों के भर्ती पर रोक

दिल्ली के AIIMS ऑक्सीजन की कमी, नए मरीजों के भर्ती पर रोक

0
516

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामलों के साथ मृतकों की संख्या में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की जा रही है. Delhi AIIMS oxygen deficiency

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन या फिर इंजेक्शन नहीं मिल रहा. राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले ऑक्सीजन की कमी ज्यादा महसूस की जा रही है.

सर गंगाराम अस्पताल, जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत दर्ज होने के बाद कई अन्य अस्पताल ऑक्सीजन की शिकायत कर रहे हैं.

AIIMS में नए मरीजों के भर्ती पर रोक

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से नए मरीजों के भर्ती पर रोक लगा दी है.

एम्स के साथ ही साथ दिल्ली के अन्य सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की स्थिति कुछ ऐसी ही नजर आ रही है. Delhi AIIMS oxygen deficiency

कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो चुके हैं और कई अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है.

बत्रा अस्पताल में खत्म हुआ ऑक्सीजन Delhi AIIMS oxygen deficiency

दिल्ली स्थित बत्रा अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर सुधांशु ने कहा कि हमारे अस्पताल में दोपहर 2 बजे ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो गया है.

हमें कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है क्योंकि पाइपलाइन में भी ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं है. हम इस मुश्किल वक़्त में अपने मरीज़ों के लिए सिर्फ प्रार्थना करते हैं.

ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत Delhi AIIMS oxygen deficiency

अस्पताल के एक डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सीजन की कमी से अभी तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 215 मरीज की जान अभी भी खतरे में हैं.

वहीं अस्पताल के निदेशक ने कहा कि कल शाम ही ऑक्सीजन का स्टोक खत्म हो गया था. देर रात तक सिलेंडर रीफिल होने की उम्मीद जताई जा रही थी. Delhi AIIMS oxygen deficiency

लेकिन ऐसा नहीं होने पर अस्पताल का ऑक्सीजन खत्म हो गया और 20 कोविड मरीजों की मौत हो गई.

गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत Delhi AIIMS oxygen deficiency

अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी गई है कि उनके पास ऑक्सीजन का भंडार सिर्फ दो घंटे का बचा है. अगर फौरन ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं की गई तो 60 अन्य मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है.

अस्पताल ने बताया कि वेंटिलेटर और बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर प्रभावी तरीके से काम नहीं कर रहा है.

आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. Delhi AIIMS oxygen deficiency

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-deputy-chief-minister-corona-infected/