दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. पार्टी 51 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है. बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस का अभी तक के रुझान में खाता भी नहीं खोल पाई है, शुरुआती रुझान में मिलने वाली बढ़त के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर जश्न शुरु हो चुका है. भारी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जमा होने लगे हैं.
सदर बाजार, आप
चांदनी चौक, आप
मटिया महल, आप
बल्लीमारान, आप
करोल बाग, आप
पटेल नगर, आप
मोती नगर, भाजपा
मादीपुर, आप
राजौरी गार्डन, आप
हरिनगर, भाजपा
तिलक नगर, आप
जनकपुरी, भाजपा
विकासपुरी, आप
उत्तम नगर, आप
द्वारका, आप
मटियाला, आप
नरेला,आप
बुराड़ी,आप
तिमारपुर,भाजपा
आदर्शनगर,आप
बादली,आप
रिठाला, आप
बवाना, आप
मुंडका, भाजपा
किराड़ी, आप
सुल्तानपुर माजरा, आप
नांगलोई जाट, आप
मंगोलपुरी, आप
रोहिणी, भाजपा
शालीमार बाग, भाजपा
शकूर बस्ती, आप
शकूर बस्ती, आप
वजीरपुर, आप
मॉडल टाउन, आप
8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में तमाम एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही थी. शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी को बड़ी कामयाबी मिलती हुई नजर आ रही है, एग्जिट पोल रुझान अब धीरे-धीरे परिणाम में बदलते हुए नजर आ रहे हैं.