मोदी सरकार 2.0 का दूसरा पूर्ण बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार दिल्ली के लिए विकास का पिटारा खोल सकती है. हालांकि दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के कारण दिल्ली के लिए लोक लुभावनों की घोषणा नहीं हो सकती है. इसके बावजूद सरकार कॉमन फैसले के जरिए अप्रत्यक्ष तौर पर दिल्ली को साधने का दांव चल सकती है.
दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिहाज से भी इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है. यहीं वजह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसस बजट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी. चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए. बजट बताएगा कि BJP को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है.’
दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2020
बता दें, आज पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री इस बार रोजगार बढ़ाने, बाजार में डिमांड पैदा करने, किसानों की दशा सुधारने, ऑटो सेक्टर की बदहाली दूर करने, आधारभूत ढांचा बेहतर करने पर फोकस कर सकती हैं. साथ ही इनकम टैक्स को लेकर भी निर्मला सीतारमण कुछ खास ऐलान कर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को तोहफा दे सकती हैं.