Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से दिल्ली की स्थिति खराब, बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत

कोरोना से दिल्ली की स्थिति खराब, बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत

0
378

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. लगातार जारी कोरोना विस्फोट और डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए मरीजों की संख्या में वृद्धि की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या 32 लाख के पार पहुंच गई है. Delhi Batra Hospital Oxygen shortage

जिसकी वजह से देश के ज्यादातर राज्यों में अब अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है. स्थिति यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है.

वहीं दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को अपनी जान गांवानी पड़ रही है.

ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत

एम्स और सर गंगा राम अस्पताल के बाद दिल्ली के बत्रा अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई. Delhi Batra Hospital Oxygen shortage

हैरानी की बात यह कि यह 8 मौतें सिर्फ एक घंटे के आसपास के वक्त में दर्ज की गई. अस्पताल में 12 ऑक्सीजन खत्म हो गई थी.

जिसके बाद दोबारा अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाइ 1.30 के आसपास शुरू की गई. लेकिन तब तक 8 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी थी.

जरुरत से कम ऑक्सीजन मिलने सीएम ने लगाया आरोप Delhi Batra Hospital Oxygen shortage

राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही है. राजधानी दिल्ली में अन्य राज्यों से लोग इलाज करवाने आते थे.

लेकिन आज उसी दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधा की कमी से लोगों की मौत हो रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा ऑक्सीजन की बहुत परेशानी हो रही है.

दिल्ली को ​एक दिन में 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है, कल केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है. Delhi Batra Hospital Oxygen shortage

हमें आज ऑक्सीजन मिल जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 9,000 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे ज़िलों में वैक्सीन बांट रहे हैं. दिल्ली में परसों सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा.

मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के वैक्सीनेशन केंद्र पर नहीं आएं. Delhi Batra Hospital Oxygen shortage

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-sonia-gandhi-appeal/