Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लालकिले से BJP सांसदों की निकली तिरंगा बाइक यात्रा, उपराष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी

लालकिले से BJP सांसदों की निकली तिरंगा बाइक यात्रा, उपराष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी

0
273

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लाल किले से विजय चौक तक ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त को समाप्त होगा इसलिए देश की एकता और आज़ादी के लिए जिन महानुभावों ने कुर्बानी दी और अपना जीवन त्याग किया उन महानुभावों को याद करें और अपने बच्चों को भी इसके बारे में बताएं.

तिरंगा बाइक यात्रा में हिस्सा लेने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि तिरंगा चंद गज का कपड़ा नहीं तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है. आज आप देख सकते हैं सभी एकजुट होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं, बहुत सारे केंद्रीय मंत्री, सांसद और अलग-अलग दल के नेता इस यात्रा में शामिल हैं. आने वाले पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, भारत को आगे बढ़ाएंगे और भारत को और मजबूत तथा ताकतवर बनाएंगे.

लाल किले से विजय चौक तक ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल हुईं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा फैले और सब लोग अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखकर हर घर तिरंगा फहराने का और भारत के भविष्य को लहराने का काम करे.

तिरंगा बाइक यात्रा में हिस्सा लेने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्र का हर नागरिक एक तरफ आज़ादी के 75 साल को उत्सव के रूप में मना रहा है तो दूसरी ओर PM का आह्वान है कि आगामी 25 साल संकल्पों से भरा हो, कर्तव्य निष्ठा से भरपूर हो और अपेक्षाओं पर हर नागरिक खरा उतरे ये प्रयास हम सबका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mayawati-vice-president-election-big-announcement/