Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली की सीमा अगले एक हफ्ते के लिए सील: CM केजरीवाल

दिल्ली की सीमा अगले एक हफ्ते के लिए सील: CM केजरीवाल

0
473

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सीमा मामले पर सख्ती दिखाते हुए सीमा को एक हफ्ते के लिए सील रखने का ऐलान किया. लेकिन पास के जरिए जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर सकेंगे.उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों से सुझाव लेने के बाद अगले सप्ताह दिल्ली की सीमाएं खोलने पर फैसला लेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सैलून और नाई की दुकान अब खुलेंगी, लेकिन स्पा बंद रहेंगे. लेकिन रात को 9 से सुबह 5 तक कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहिया वाहन पर अब एक सवारी पीछे बैठ सकेगी. बाजार में ऑड-ईवन खत्म, अब सारी दुकानें एक साथ खुलेंगी. इंडस्ट्री में भी अब एक ही समय खुल जाएगी.

गौरतलब हो कि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 57 नई मौत हुई है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को चिंता नहीं करने का भरोसा दिलाते हुए रोजमर्रा के कामों से जुड़ी तमाम छूटों का ऐलान किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/big-charge-of-sp-leader-decision-to-end-lockout-under-pressure-from-capitalists/