Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार, बेटी ने कहा- मेरे पापा ही मेरे बेस्ट फ्रेंड थे

ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार, बेटी ने कहा- मेरे पापा ही मेरे बेस्ट फ्रेंड थे

0
453

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई थी. हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर का दिल्ली के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी. ब्रिगेडियर लिडर की पत्नी और उनकी बेटी ने भी दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी.

ब्रिगेडियर एल.एस.लिड्डर की पत्नी गीतिका लिड्डर ने अंतिम संस्कार के बाद कहा कि हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए. ज़िंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जिएंगे. वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी. ये एक बहुत बड़ा नुकसान है.

इस मौके पर ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर की बेटी आशना लिड्डर ने कहा कि मैं 17 साल की होने वाली हूं. मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे, हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे. ये एक राष्ट्रीय क्षति है. मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे और मेरे हीरो थे. वो बहुत खुश मिजाज इंसान और मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kanpur-police-brutality-video-viral/