Gujarat Exclusive > गुजरात > ठगों ने दिल्ली के व्यापारी को लगाया 2.67 करोड़ का चूना, कहा- गुजरात में जमीन की कीमत…

ठगों ने दिल्ली के व्यापारी को लगाया 2.67 करोड़ का चूना, कहा- गुजरात में जमीन की कीमत…

0
825

अहमदाबाद: दिल्ली के एक व्यापारी ठगो ने बताया कि गुजरात में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं और जमीन में निवेश करने से भारी फायदा होगा. ठगों के गिरोह ने जमीन का पैसा लेकर और जमीन का दस्तावेज न देकर व्यापारी से 2.67 करोड़ रुपया ठग लिया था. जिसके बाद नवरंगपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

अहमदाबाद निवासी राजेश कुमार शाह दिल्ली में रहने वाले विक्रम भाई झुनझुनवाला के संपर्क में आया था. झुनझुनवाला कलकत्ता में सेंचुरी एल्युमीनियम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के नाम से एल्युमीनियम स्क्रैप मेल्टिंग का कारोबार करता है. राजेश कुमार ने उन्हें बताया कि गुजरात में जमीन की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. अगर आप जमीन में निवेश करना चाहते हैं, तो गुजरात के मांडल तालुका के विट्ठलापुर गांव में मेरे पास जमीन का एक भूखंड है उसमें आप निवेश करें.

जानकारी मिलने के बाद झुनझुनवाला ने जमीन के कागजात और दस्तावेज देखने को कहा तो राजेश कुमार ने सारे दस्तावेज दिखा दिया था. दस्तावेज देखने के बाद झुनझुनवाला जमीन खरीदने की तैयारी दिखाते हुए पैसा बैंक में जमा करा दिया था. लेकिन राजेश कुमार ने जमीन के दस्तावेज नहीं किया और दस्तावेज करने का वायदा करना शुरू कर दिया.

पैसा दिए जाने के एक साल बाद भी जमीन के दस्तावेज झुनझुनवाला के नाम नहीं होने पर उसने फोनकर तीनों ठगों को इसकी जानकारी दी थी. जब विक्रमभाई ने रिफंड की मांग की तो उन्होंने 1.47 करोड़ रुपये लौटा दिए. लेकिन बाकी 2.67 करोड़ रुपए नहीं लौटाए. बाकी पैसा नहीं मिलने पर झुनझुनवाला ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नवरंगपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-husband-seeking-unnatural-sex/