आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से मात देकर क्वालीफायर-1 में जगह बनाई. दिल्ली (Delhi Capitals) ने पहले तो बेंगलोर को 152/7 के स्कोर पर रोका और फिर 19 ओवरों में लक्ष्य हासिल करके मुंबई से अपनी भिड़ंत पक्की की.
दिल्ली (Delhi Capitals) की जीत में अजिंक्य रहाणे (60 रन, 46 गेंदों में) और शिखर धवन (54 रन, 41 गेंदों में) की अर्धशतकीय पारियां अहम साबित हुईं. एबी डिविलियर्स ने 21 गेंदों पर 35 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौके और 2 छक्के लगाये. बैंगलोर की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 41 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: काबुल यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला, 25 लोगों की मौत
मुंबई से होगा दिल्ली का मुकाबला
इस जीत के साथ ही दिल्ली (Delhi Capitals) ने टॉप-2 की जंग जीत ली और प्ले ऑफ में धमाकेदार एंट्री की. अब उसका मुकाबला क्वालिफायर-1 में नंबर-1 टीम मुंबई इंडियंस (MI) से 5 नवंबर को दुबई में होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 4 मैच गंवाने के बाद इस अहम मुकाबले को जीता. 14 मैचों में 8 जीत के साथ उसके 16 प्वाइंट हैं.
आरसीबी की उम्मीदें बरकरार
वहीं आरसीबी की यह लगातार चौथी हार रही. आरसीबी के 14 मैचों में 14 अंक हैं लेकिन दिल्ली से हार के बावजूद उसके एलिमिनेटर में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हार के साथ बाहर तो नहीं हुई है लेकिन उसके लिये दूसरी टीमों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा.