Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली CM केजरीवाल PM नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात, शपथ ग्रहण के बाद पहली मुलाकात

दिल्ली CM केजरीवाल PM नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात, शपथ ग्रहण के बाद पहली मुलाकात

0
250

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में मुलाकात करेंगे. पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात होगी. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच दिल्ली हिंसा और दिल्ली के विकास के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है.

इससे पहले लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री तौर पर शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल ने 19 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. दोनों की यह पहली मुलाकात थी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के दौरान केजरीवाल दिल्ली के विकास और पिछले दिनों होने वाली हिंसा पर बातचीत कर सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल पिछले महीने लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने हैं.11 फरवरी को आए नतीजों पर 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की गद्दी पर आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार वापसी की थी. 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली. वहीं, बीजेपी को महज आठ सीटों से संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन जारी रहा. इसबार भी पार्टी खाता नहीं खोल सकी थी.