Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केंद्र से दिल्ली सीएम ने की वैक्सीन की मांग, कहा- नहीं मिलने पर कल से बंद हो जाएगा टीकाकरण

केंद्र से दिल्ली सीएम ने की वैक्सीन की मांग, कहा- नहीं मिलने पर कल से बंद हो जाएगा टीकाकरण

0
451

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए टीकाकरण को गति देने का फैसला किया गया है. लेकिन इस बीच कई राज्यों ने टीकाकरण की प्रक्रिया को टीका मौजूद नहीं होने की वजह से रोक दिया है. राजधानी दिल्ली में भी टीका की कमी देखी जा रही है. बीते दिनों टीके की कमी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के विवादित पोस्टर भी लगे थे. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से टीका की मांग की है. Delhi CM Vaccine Demand

युवाओं के लिए वैक्सीन का नहीं बचा दिल्ली में डोज Delhi CM Vaccine Demand

अरविंद केजरीवाल शनिवार को एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है. जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी. सीएम ने आगे कहा कि अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे. Delhi CM Vaccine Demand

कल से बंद हो जाएंगे सभी टीकाकरण सेंटर Delhi CM Vaccine Demand

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं. कुछ वैक्सीन की डोज़ बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी. कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे. Delhi CM Vaccine Demand

गौरतलब है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी कुछ दिन पहले कहा था कि केंद्र सरकार इन दोनों कंपनियों से वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला लेकर उन सभी कंपनियों को दे जो सुरक्षित तरीके से वैक्सीन बना सकती हैं. वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियों के लाभ का एक अंश रॉयल्टी के रूप में उन दोनों कंपनियों को दे सकते हैं जिन्होंने मूल फॉर्मूले की खोज की है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि अगर टीकाकरण इसी गति से चलेगा तो कई साल लग जाएंगे. Delhi CM Vaccine Demand

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/modi-government-responsible-for-black-fungus/