Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा कोरोना का प्रकोप, स्पीकर के सचिव हैं संक्रमित

दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा कोरोना का प्रकोप, स्पीकर के सचिव हैं संक्रमित

0
1429

राजधानी दिल्ली कोरोना के कहर से दहल रही है. लगातार तेजी से बढते मामलों ने दिल्ली सरकार की निंद उड़ी रखी है. संक्रमण की इस रफ्तार में आम से लेकर खास लोग शिकार बन रहे हैं. इस बीच खबर है कि दिल्ली के विधानसभा स्पीकर के सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस घर से उनके संपर्क में आए लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. विभाग के लोगों का टेस्ट कराया गया.

हालांकि खबर है कि वे पिछले 11 दिन से असेंबली में नहीं आए हैं. मंगलवार (28 मई) को बुखार महसूस हुआ तब से घर पर क्वारेंचाइन हैं. रविवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट आते ही सोमावर को विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील कर दिया गया.

स्पीकर ब्रांच के सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराये गए हैं. करीब 26 लोगों के टेस्ट हुए हैं जिनकी रिपोर्ट आज आने वाली है. टेस्ट रिपोर्ट आने तक विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील रखा जाएगा.

मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हर दिन लगातार हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक,  दिल्ली में 25004 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 14456 सक्रिय मरीज हैं तो वहीं, 9898 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 650 लोगों की मौत हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sc-ask-center-and-states-about-migrant-workers/