Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना की चपेट में आए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, ट्वीट कर दी जानकारी

0
578
  • दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना संक्रमित
  • राजधानी दिल्ली में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर
  • बीजेपी दफ्तर में कोरोना की एंट्री
  • कुछ दिन पहले मिला था एक चपरासी संक्रमित

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के साथ ही साथ कोरोना की चपेट में अब नेता भी आ रहे हैं. अभी बीते दिनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना संक्रमित हो गए थे.

ऐसे में अब जानकारी मिल रही है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी.

ट्वीट कर आदेश गुप्ता ने दी जानकारी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा “पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने covid टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट negative थी.

लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो positive आया है.

वैसे तो मैं पिछले 1 week से quarantine हूं फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले.”

 

देश में बढ़ा कोरोना का आंतक

कल के मुकाबले आज एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. कल जहां 84 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए थे और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

वहीं आज एक बार फिर से 90 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए इतना ही नहीं आज भारत में सबसे ज्यादा 1290 लोगों की मौत दर्ज की गई.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बचाव में उतरी जया बच्चन, शिवसेना खुश की जमकर तारीफ

देश में संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज 90 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज होने के बाद देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख 20 हजार हो गई है.

वहीं इस वायरस की वजह से अबतक 82,066 लोगों की मौत हो चुकी है. दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है.

वहीं इस वायरस को 39 लाख 42 हजार लोग मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bollywood-drugs-connection-ravi-kishan/