Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली सीएम केजरीवाल ने की केंद्र से अपील, कोरोना वैक्सीन की कमी को दूर की जाए

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने की केंद्र से अपील, कोरोना वैक्सीन की कमी को दूर की जाए

0
870

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिराग दिल्ली के एक स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. इस मौके पर दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन की कमी है जिसकी वजह से वैक्सीनेशन प्रक्रिया में देरी हो रही है. अगर टीका मिल जाए तो दिल्ली में तीसरी लहर से पहले टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. Delhi corona vaccine deficiency

दिल्ली में वैक्सीन की भारी कमी सीएम Delhi corona vaccine deficiency

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी सभी विशेषज्ञों और केंद्र सरकार से अपील है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जल्द किसी वैक्सीन का इंतजाम किया जाए. आज दिल्ली में हमारे पास 5-6 दिन की वैक्सीन बची है. Delhi corona vaccine deficiency

तीन माह में पूरे दिल्लीवासी को दी जा सकती है वैक्सीन Delhi corona vaccine deficiency

सीएम ने आगे कहा कि अगले 3 महीने के लिए हमें 80-85 लाख वैक्सीन हर महीने चाहिए. हम आज रोज एक लाख वैक्सीन लगा रहे हैं, हमें हर रोज 3 लाख वैक्सीन लगानी होगी. हम बड़े आराम से अपनी कैपेसिटी 3 लाख वैक्सीन की कर सकते हैं. केंद्र सरकार से निवेदन है कि हमें उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. Delhi corona vaccine deficiency

केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने लगभग 100 स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था की है, आने वाले समय में ये बढ़ाकर 250-300 स्कूलों में कर देंगे. आज दिल्ली में रोज क़रीब एक लाख वैक्सीन लग रही हैं, 50,000 वैक्सीन 45 साल से कम उम्र के लोगों और 50,000 वैक्सीन 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को लग रही हैं. Delhi corona vaccine deficiency

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-infected-kangana-ranaut/