Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में कोरोना खात्मे की ओर, अप्रैल के बाद पहली बार मिले 100 से कम नए मामले

दिल्ली में कोरोना खात्मे की ओर, अप्रैल के बाद पहली बार मिले 100 से कम नए मामले

0
363

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Delhi Covid-19) का प्रकोप समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. दिल्ली में अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में 100 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सिर्फ़ 96 नए कोरोना (Delhi Covid-19) के नए मामले सामने आए.

30 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में 100 से कम मामले सामने आए हैं. तब एक दिन में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए थे. फिलहाल दिल्‍ली में अब तक कोरोना (Delhi Covid-19) के कुल 6,34,325 मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक कुल 6,21,995 मरीज ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल, दर्ज हुए 12 हजार से ज्यादा नए मामले

उधर दिल्ली में रिकवरी रेट सुधरते हुए 98.05% तक पहुंच गया है जबकि एक्टिव मरीज़ का प्रतिशत 0.23 है. दिल्‍ली में कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.32% रह गई है. फिलहाल राजधानी में अभी 1,501 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 9 और लोगों की मौत से कोरोना (Delhi Covid-19) से मरने वालों की संख्या 10,829 तक पहुंच गई है.

देश में कोरोना की स्थिति

उधर देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि नए मामलों में थोड़ी तेजी देखने को मिली है. कल जहां दैनिक मामलों में रिकॉर्डतोड़ कमी दर्ज की गई थी. वहीं आज 12 हजार से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हुए.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12,689 कोरोना के नए मामले दर्ज कि गए. वहीं इस दौरान 137 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 6 लाख 90 हजार हो गई है.

वहीं कोरोना की वजह कुल मृतकों की संख्या बढ़कर एक लाख 53 हजार 724 हो गई है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 76 हजार हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें