Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने माना, राजधानी में चल रही कोरोना की तीसरी लहर

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने माना, राजधानी में चल रही कोरोना की तीसरी लहर

0
452

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Delhi Covid-19) के मामले नई उंचाई पर पहुंच चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है. आलम ये है कि दिल्ली में कोरोना (Delhi Covid-19) के कुल मामले 4 लाख के पर जा चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने माना कि माना जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना की (Delhi Covid-19) तीसरी लहर देखने को मिल रही है.

मालूम हो कि मंगलवार को एक दिन में सामने आने वाले मामलों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या दर्ज की गई. मंगलवार को जारी आकंडों के मुताबिक 6725 मामले कोरोना (Delhi Covid-19) के सामने आये जो कि एक रिकॉर्ड है जिसके बाद राजधानी में कोरोना के मामले चार लाख के पार पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: नेपाल के 3 दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे

सीएम केजरीवाल ने बुधवार को कहा, ”पिछले कुछ दिनों में करोना के मामलों में उछाल आया है इसको थर्डवेव हम कह सकते हैं. क्योंकि सितंबर के आखिरी में केस नीचे आने शुरू हो गए थे, हम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.”

कल होगी समीक्षा बैठक

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना (Delhi Covid-19) के मामले काफी बढ़े हैं. कल इसको लेकर एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं. अस्पतालों में बेड की कोई कमी ना हो इसके लिए भी लगातार तैयारी की जा रही है. आज हम हाई कोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रहे हैं जिसमें हमने प्राइवेट अस्पतालों में 80% आईसीयू बेड रिज़र्व रखने के लिए कहा था. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है.

राजधानी में कोरोना की स्थिति

मालूम हो कि राजधानी दिल्ली (Delhi Covid-19) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 6,725 नए मामले पाए गए हैं, जोकि किसी एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. दिल्ली में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,03,096 हो गई है. इससे पहले 30 अक्टूबर को 5,891 नए मामले दर्ज किए गए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें