Delhi Covid-19 Update: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले चिंताजनक स्थिति में पहुंच गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक अहम फैसला लिया है. Delhi Covid-19 Update
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने फैसला किया है कि फ्लाइट, ट्रेन और बस से देश की राजधानी पहुंचने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी. Delhi Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: सीबीआई कोर्ट ने इशरत जहां केस के तीनों आरोपियों को बरी किया
किन राज्यों के लोगों का होगा टेस्ट
जानकारी के मुताबिक, जिन राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहां से दिल्ली आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन किया जाएगा. Delhi Covid-19 Update
Kind attention to all the domestic flyers arriving to #DelhiAirport pic.twitter.com/nnsh1AFDCB
— Delhi Airport (@DelhiAirport) March 31, 2021
दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है, ‘जिन राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहां से दिल्ली आने वालों की यात्रियों की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रैंडम कोरोना टेस्टिंग करेगा. यह सरकार के ताजा आदेश के मुताबिक किया जा रहा है. सैंपल लेने के बाद यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति दे दी जाएगी. अगर कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के साथ क्वारंटीन किया जाएगा.
Delhi Covid-19 Update
देश में कोरोना की स्थिति
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस अत्याधिक जानलेवा होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 354 लोगों की मौत हो गई. 16 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 53,480 नए कोरोना केस आए. हालांकि 41,280 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. Delhi Covid-19 Update
देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,149, 335 हो गई है. इसमें से 11,434,301 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त एक्टिव केस 5,52,566 है. इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 1,62,468 लोगों की मौत हो चुकी है.