Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्‍ली में कल से शुरू नहीं होगा 18 से ज्‍यादा उम्र वालों का कोरोना वैक्‍सीनेशन

दिल्‍ली में कल से शुरू नहीं होगा 18 से ज्‍यादा उम्र वालों का कोरोना वैक्‍सीनेशन

0
337

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा रहा है. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही रिकॉर्ड वृद्धि के बाद अब लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर बैठ गया है.

कोरोना की दूसरी लहर से हर उम्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं. दिल्ली सरकार ने 18 साल से ज्यादा के उम्र वाले तमाम नौजवानों को फ्री में वैक्सीन देने का ऐलान किया था.

लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि कल से दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू नहीं होगा क्योंकि सरकार के पास वैक्सीन का जत्था मौजूद नहीं.

सीएम बोले- अभी नहीं पहुंचा हमारे पास वैक्सीन Delhi does not start corona vaccination since yesterday

इस मामले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. Delhi does not start corona vaccination since yesterday

मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास दो वैक्सीन है एक कोविशील्ड और एक कोवैक्सीन. दोनो कंपनियों को हमने 67,00000 डोज़ देने का निवेदन किया है.

हमने कहा है कि ये वैक्सीन हमें अगले 3 महीने के अंदर उपलब्ध कराएं. हमारा पूरा प्रयास है कि अगले 3 महीने के अंदर दिल्ली के सभी लोगों को टीका लगा दिया जाए.

दिल्ली में वैक्सीन का जत्था दो दिन बाद पहुंचने की उम्मीद Delhi does not start corona vaccination since yesterday

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभर में कल से 18 से 45 आयु वर्ग के लिए शुरू होने वाले कोरोना टीकारकण अभियान को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन कल से शुरू होना है. Delhi does not start corona vaccination since yesterday

लेकिन अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है. हम लगातार कंपनी के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि वैक्सीन कल या परसो तक आ जाएगी. कल या परसो पहले 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आ रही है.

1 मई यानी कल से देश में वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है. इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू होगा.

दिल्ली सरकार से पहले 13 राज्य 18 साल से ज्यादा के उम्र वालों को फ्री में वैक्सीन देने का ऐलान कर चुके हैं. Delhi does not start corona vaccination since yesterday

जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वैक्सीन पर भी सियासत की जा रही है. जत्था मौजूद नहीं होने के बाद भी फ्री में वैक्सीनेशन का दावा किया जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें