Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में शराब पीने की लीगल उम्र घटी, 21 साल से नीचे वाले को नहीं मिलेगी शराब

दिल्ली में शराब पीने की लीगल उम्र घटी, 21 साल से नीचे वाले को नहीं मिलेगी शराब

0
405

Delhi Drinking Age: दिल्ली में शराब पीने की वैध उम्र सीमा कम कर दी गई है. केजरीवाल सरकार ने शराब पीने की लीगल उम्र को कम करके 25 साल से 21 साल कर दिया है. इससे कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है. Delhi Drinking Age

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शराब पीने के लिए कानूनी उम्र अब 21 वर्ष होगी. दिल्ली में कोई सरकारी शराब स्टोर नहीं होगा. राष्ट्रीय राजधानी में कोई नई शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी. 21 साल से कम उम्र के युवकों अनिवार्य आईडी कार्ड चेकिंग की होगी. Delhi Drinking Age

यह भी पढ़ें: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: सुशांत की ‘छिछोरे’ चुनी गई सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ इलाके ओवर सर्व्ड हैं और कुछ अंडरसर्व्ड हैं जिसकी वजह से लीकर माफिया का करोबार चलता है. 20 फीसदी दिल्ली ओवर सर्व्ड है, जहां घरों में कारोबार चलता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई शराब की दुकाने नहीं खोली जाएंगी. क्वालिटी की जांच होगी. Delhi Drinking Age

यूपी और एमपी की राह पर दिल्ली

दिल्ली में भी अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह शराब पीने की लीगल उम्र 21 साल हो गई है. इसके साथ ही अंडरएज ड्रिंकिंग के खिलाफ भी दिल्ली सरकार ने नई मुहिम शुरू करने का फैसला किया है. Delhi Drinking Age

दिल्ली सरकार के मुताबिक, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है जिनकी वजह से शराब माफिया अपना अवैध कारोबार चला पाता है.” Delhi Drinking Age

दिल्ली में शराब की दुकानों के लिए नए नियम घोषित किए जाएंगे. साथ ही दिल्ली में शराब की स्मगलिंग रोककर इक्साइज रेवेन्यू में 20% की बढ़त होगी. यानी 1 से 2000 करोड़ की बढ़त होगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें