Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में भीषण आग से अब तक 43 की मौत, पुलिस के हत्थे चढ़े इमारत के मालिक और मैनेजर

दिल्ली में भीषण आग से अब तक 43 की मौत, पुलिस के हत्थे चढ़े इमारत के मालिक और मैनेजर

0
426

दिल्ली अनाज मंडी में भीषण आग लगने से 43 लोगों की जुलस कर मौत हो गई. जब कि कई लोग गंभीर रूप से घायल है. इनमें 15 की हालत नाजुक बताई जा रही हैं.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रूपये के मुआवजे का एलान किया है. जब कि दिल्ली भाजपा मृतकों के परिजनो को 5-5 लाख देगी और 2-2 लाख आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा.

शोर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. दिल्ही के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेजिस्ट्रेट इंकवायरी का आदेश दिया है और सात दिन में रिपोर्ट देने की बात कही है.

अग्निकांड के शिकार हुए लोगो का इलाज चल रहा है. जिस इमारत में आग लगी थी, वह यामीन के नाम पर है. इसमें कई फैकट्री चलती है. इनमें काम करने वाले मजदूर इसी घर में सो जाते थे. यह पांच मंजिला इमारत है. आग लगभग साढे चार बजे के आसपास लगी थी. इस इमारत के अलग अलग फ्लोर पर तीन कंपनियां संचालित हो रही थीं. इसमें कपड़े, गत्ते और प्लास्टिक बैग बनाए जाते थे. इसके अलावा यहां पर प्लास्टिक के सामान भी बनाए जाते थे. पुलिस ने इमरात के मालिक और मेनेजर दोनो को दबोच लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.