दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस नाबालिग लड़की के परिवार से मिले जिसका इस हफ़्ते कथित रूप से बलात्कार और हत्या कर दी गई थी. पीड़ित दलित परिवार के 9 साल की बेटी की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने उसके माता-पिता की सहमति के बिना ओल्ड नांगल श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया था. Delhi gang rape victim family Rahul Gandhi
पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी Delhi gang rape victim family Rahul Gandhi
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. लेकिन प्रदर्शन स्थल पर भीड़ ज्यादा होने के कारण राहुल गांधी ने गाड़ी के अंदर बिठाकर पीड़िता के माता-पिता से बात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है. परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए. जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा. Delhi gang rape victim family Rahul Gandhi
आरोपियों का होगा लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट
दिल्ली साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने 9 वर्षीय लड़की के कथित बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर कहा कि लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति जरूरी होती है. अगर आरोपी मान जाते हैं तो हम लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट करेंगे. हम लोग आरोपियों को न्यायिक हिरासत से रिमांड में लाएंगे और पूछताछ करेंगे. Delhi gang rape victim family Rahul Gandhi
DCP साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह ने आगे कहा कि बच्ची के शरीर के बचे हुए अंगों का कल पोस्टमार्टम हुआ. डॉक्टरों के बोर्ड ने बताया है कि शरीर के जितने अंग हैं उनसे मौत के कारण का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अवशेषों को हम परिवार को सौंप देंगे. Delhi gang rape victim family Rahul Gandhi
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lovlina-semifinal-loss/