Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में अब नहीं लगेगी नेताओं की तस्वीर

CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में अब नहीं लगेगी नेताओं की तस्वीर

0
525

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में झंडा फहराने के बाद दिल्लीवासियों को संबोधित किया. इस मौके पर केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज मैं ऐलान करता हूं कि दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस में बाबा साहब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी. हम नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें नहीं लगाएंगे.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 100% लोगों को पहली डोज़ दी जा चुकी है और 82% लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है. मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है. बूस्टर डोज भी बहुत तेजी से लग रही है. हम जल्द ही कोरोना प्रतिबंधों को हटाएंगे,

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज सभी देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. देश में अभी तीसरी लहर चल रही है लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्ली वालों ने झेला है. दिल्ली के लोग, ऑफिसर, डॉक्टर ने जिस धैर्य के साथ इस महामारी का सामना किया है वो काबिले तारीफ है. ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैलती है लेकिन हल्के लक्षण हैं. 13 जनवरी को करीब 29,000 केस आए थे और दूसरी लहर में भी लगभग इतने केस थे। 29,000 केस के समय हमारे 2,500 से 3,000 बेड भरे थे.

दिल्ली में जारी है वीकेंड कर्फ्यू

ओमीक्रॉन और कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाने के लिए सबसे पहले दिल्ली सरकार ने पाबंदियों को लागू करने का सिलसिला शुरू किया था. येलो अलर्ट के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनों का वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. लेकिन अब स्थिति पर काबू पाने के बाद सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा था. जिसे अनिल बैजल ने ठुकरा दिया है. लेकिन अपने आदेश में कहा कि 50 फीसदी क्षमता के साथ निजी दफ्तर खुल सकते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-278/