Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केजरीवाल ने किया ऑक्सीजन बैंक का ऐलान, सिर्फ 2 घंटे में घर पहुंचेगा कंसंट्रेटर

केजरीवाल ने किया ऑक्सीजन बैंक का ऐलान, सिर्फ 2 घंटे में घर पहुंचेगा कंसंट्रेटर

0
521

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमित राज्यों के लिस्ट में शामिल है. लेकिन बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है. कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही कमी के बीच आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 ICU बेड तैयार ​करने में कामयाब हुए हैं. यह दुनिया भर के लिए ये एक मिसाल है. Delhi Government Oxygen Bank

दिल्ली में सुधर रहे हालात

इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना के केस और कम आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,500 केस आए हैं, कल कोरोना के 8,500 केस आए थे. पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 11% हो गई है, कल संक्रमण दर 12% थी. दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा है. Delhi Government Oxygen Bank

सीएम ने किया ऑक्सीजन बैंक का ऐलान Delhi Government Oxygen Bank

इस मौके पर दिल्ली के लोगों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए केजरीवाल ने बताया हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं. हमने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है. ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी. Delhi Government Oxygen Bank

केजरीवाल ने आगे कहा कि कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं. हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं. Delhi Government Oxygen Bank

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/west-bengal-lockdown/