Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुप्रीम कोर्ट में बोली दिल्ली सरकार, प्रदूषण से निपटने को हम लॉकडाउन के लिए तैयार

सुप्रीम कोर्ट में बोली दिल्ली सरकार, प्रदूषण से निपटने को हम लॉकडाउन के लिए तैयार

0
730

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे में कहा कि उनकी सरकार राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने को तैयार है. लेकिन इसके साथ दिल्ली सरकार ने कोर्ट से कहा कि सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि एनसीआर में भी लॉकडाउन लगाया जाए. राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज बहुत खराब श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 है.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से कल शाम तक जवाब मांगा है कि किन उद्योगों को रोका जा सकता है, किन वाहनों को चलने से रोका जा सकता है और किन बिजली संयंत्रों को रोका जा सकता है और आप तब तक वैकल्पिक बिजली कैसे उपलब्ध करा सकते हैं. इतना ही नहीं कोर्ट ने आगे कहा कि केंद्र को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए निर्माण कार्य, गैर-जरूरी परिवहन, बिजली संयंत्रों को रोकने और वर्क फ्रॉम होम लागू करने जैसे मुद्दों पर कल एक आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया.

पिछली सुनवाई में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा कि ऐसी स्थिति में तो लगता है कि घर में भी मास्क पहनकर ही बैठना होगा. कोर्ट ने केंद्र सरकार को वायु प्रदूषण से निपटने की तरकीब निकालने का निर्देश दिया था. मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली और उत्तरी राज्यों में वर्तमान में पराली जलाना प्रदूषण का प्रमुख कारण नहीं है क्योंकि यह प्रदूषण में केवल 10% योगदान देता है.

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत तीसरे स्थान पर

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे यहां स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है. जिसकी वजह से विशेषज्ञ लोगों को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं. प्रदूषण सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चिंता का विषय बना हुआ है. 556 वायु गुणवत्ता वाले सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली सबसे ऊपर है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता और छठे नंबर पर मुंबई है. सबसे खराब एक्यूआई इंडेक्स वाले शहरों में पाकिस्तान का लाहौर और चीन का चेंगदू का नाम भी शामिल है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-inaugurates-birsa-munda-museum/