Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की तीसरी लहर: केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार तैयार करेगी 5000 हेल्थ अस्टिटेंट

कोरोना की तीसरी लहर: केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार तैयार करेगी 5000 हेल्थ अस्टिटेंट

0
546

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में यथावत बनी हुई है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक भी लोगों को डरा रही है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे इसकी चपेट में आ सकते हैं. तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए गुजरात सहित देश के अलग-अलग राज्यों के सरकारी और निजी अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी गई है. खासतौर से आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. Delhi Govt Health Assistant Training

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी Delhi Govt Health Assistant Training

पिछले एक माह से दिल्ली सरकार भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी कर रही है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली में सरकार ने 5000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की एक बहुत महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है. इन 5 000 युवाओं को 2-2 हफ़्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन युवाओं को यह ट्रेनिंग आईपी यूनिवर्सिटी दिलवाएगी. जबकि दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी. Delhi Govt Health Assistant Training

दिल्ली सरकार 5000 युवाओं को देगी ट्रेनिंग

इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि ये 5,000 हेल्थ अस्टिटेंट डॉक्टर और नर्स के अस्टिटेंट के रूप में काम करेंगे. इच्छुक उम्मीदवार 17 जून से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 28 जून से चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग शुरू होगी. इसके लिए 12वीं कक्षा पास लोग योग्य हैं. Delhi Govt Health Assistant Training

कब से आवेदन और क्या है योग्यता Delhi Govt Health Assistant Training

17 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
28 जून शुरू होगी ट्रेनिंग
आईपी यूनिवर्सिटी दिलवाएगी ट्रेनिंग
12वीं पास लोग आवेदन कर सकेंगे

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fir-registered-against-twitter-in-ghaziabad/