Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भड़काऊ भाषण: हिन्दू सेना की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, केंद्र को भेजा नोटिस

भड़काऊ भाषण: हिन्दू सेना की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, केंद्र को भेजा नोटिस

0
342

हिन्दू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी, असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान के खिलाफ कथित भड़काऊ बयानबाजी के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

इसके अलावा एक वकील ने याचिका दाखिल कर सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मांदर, आरजे सायमा, स्वरा भास्कर, आप नेता अमानतुल्ला खान के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसके अलावा याचिका में दिल्ली हिंसा की जांच एनआईए से कराने की भी मांग की गई है. इस याचिका पर भी दिल्ली हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. और 200 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. मामले की जांच एसआईटी कर रही है.