Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री का दावा शुरू हो गया कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री का दावा शुरू हो गया कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड

0
601

राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कोरोना का कोहराम दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के पार हो गई है. इस बीच दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है लेकिन केंद्र सरकार इसे मानने से इनकार कर रही है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘कम्युनिटी स्प्रेड तब होता है जब आपको किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का सोर्स पता नहीं चल पाता है, दिल्ली में दर्ज हुए कोरोना के आधे से ज्यादा मामलों के सोर्स का पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने कहा कि एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी कहा है कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है लेकिन केंद्र सरकार इसे मानने से इनकार कर रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फैसला को पलटने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज तीन बजे कोरोना के हालात पर चर्चा करने को लेकर एक बैठक बुलाई है. जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कम्युनिटी स्प्रेड पर चर्चा की जाएगी.

दिल्ली में तेजी बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 30 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. राजधानी में पिछले कुछ दिन से प्रतिदिन 1000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amidst-corona-crisis-center-released-guidelines-for-employees/